धनंजय मुंडे स्वास्थ्य का हवाला दे बीड में अजित पवार के कार्यक्रम से रहे नदारद, मुंबई में फैशन शो में आए नजर

धनंजय मुंडे स्वास्थ्य का हवाला दे बीड में अजित पवार के कार्यक्रम से रहे नदारद, मुंबई में फैशन शो में आए नजर

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 10:32 PM IST

मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे स्वास्थ्य का हवाला देकर बुधवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीड दौरे में शामिल नहीं हुए जबकि एक दिन पहले ही मुंबई के एक होटल में फैशन शो में नजर आए थे।

राकांपा सूत्रों के मुताबिक मुंडे और उनकी पत्नी राजश्री मंगलवार रात मुंबई में आयोजित फैशन शो में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उनकी बेटी वैष्णवी ने भी हिस्सा लिया था।

इससे पहले दिन में मुंडे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा था कि वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों से बीड में अजित पवार के आधिकारिक दौरे में शामिल नहीं हो सके और मुंबई में उनका इलाज चल रहा है।

मुंडे ने लिखा, ‘‘मुझे आज उपमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री अजित पवार के बीड दौरे के दौरान पूरी तरह मौजूद रहना था। लेकिन, मेरी तबीयत खराब होने के कारण मुझे कल इलाज के लिए मुंबई आना पड़ा।’’

पूर्व मंत्री के मुताबिक उन्होंने पार्टी नेतृत्व को पहले ही सूचित कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अनुरोध करता हूं कि इस मामले में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।’’

बीड के पूर्व प्रभारी मंत्री मुंडे ने पिछले साल दिसंबर में मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या पर व्यापक आक्रोश के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। मामले में आरोपपत्र से संबंधित तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत