मुंबई, दो जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में बीड जिले के एक गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे ने बृहस्पतिवार को कहा कि देशमुख की हत्या करने वालों के खिलाफ त्वरित अदालत में मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुंडे ने कहा कि राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) मामले की सही तरीके से जांच कर रहा है।
कथित तौर पर पवनचक्की कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश का विरोध करने पर बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख की नौ दिसंबर को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी।
मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीकि कराड ने सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के एक मामले में मंगलवार को पुणे में सीआईडी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।
मुंडे ने कहा, “सरपंच संतोष देशमुख की हत्या करने वालों पर त्वरित अदालत में मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए। मैं ही वह व्यक्ति था, जिसने नागपुर में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान त्वरित कार्रवाई अदालत में मुकदमा चलाने की मांग की थी।”
देशमुख की हत्या की निष्पक्ष जांच के लिए विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा, “मंत्री के तौर पर मेरी तरफ से कोई प्रभाव नहीं है, यही वजह है कि जांच सीआईडी को सौंप दी गई है।”
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को देशमुख की हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।
राज्य गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एसआईटी का नेतृत्व सीआईडी के उप महानिरीक्षक बसवराज तेली करेंगे।
इससे पहले सरकार ने हत्या और उससे संबंधित जबरन वसूली तथा एक सुरक्षा गार्ड पर हमले के मामलों की जांच सीआईडी को सौंप दी थी।
भाषा योगेश प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)