नई दिल्ली : Maharashtra CM Face : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं और पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के अगले सीएम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद भी अब तक नई सरकार के गठन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। ऐसे में राज्य में नए चेहरे को सीएम पद पर बैठाने के कयासों को बल मिल रहा है।
बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा 132 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। इसके बावजूद वह अभी तक अपना विधायक दल का नेता नहीं चुन सकी है। अब तक विधायकों को नेता चुनने के लिए कोई बुलावा नहीं आया। इससे स्पष्ट है कि अगले दो दिन विधायक दल का नेता नहीं चुना जा सकेगा। इस प्रक्रिया में देर होने से अब भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए कोई नया चेहरा पेश किए जाने के कयास भी लगाए जाने लगे हैं।
यह भी पढ़ें : NindakNiyre: महाराष्ट्र में शिंदे को सीएम बनाना क्यों होगी भाजपा की राजनीतिक दूरदर्शिता
Maharashtra CM Face : वहीं दूसरी तरफ, बीते गुरूवार को देर रात तक महाराष्ट्र के तीनों नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठ की थी और इस बैठक के बाद भी मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए गए। कहा जा रहा है कि बैठक में सिर्फ यह संकेत दिए गए हैं कि, मुख्यमंत्री भाजपा का होगा। मगर मुख्यमंत्री पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस के नाम पर भी कोई सुनिश्चितता नहीं जताई गई है।
बैठक में तय किया गया था कि भाजपा, राकांपा और शिवसेना के नेता मुंबई लौटकर सरकार बनाने की प्रक्रिया पर बातचीत शुरू करेंगे। मगर दिल्ली से लौटने के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे शुक्रवार सुबह ही अपने गांव चले गए थे। अब शिवसेना के मुंबई स्थित नेताओं ने कहा कि, भाजपा की ओर से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद ही सरकार गठन की कोई बातचीत आगे बढ़ सकती है।
Maharashtra CM Face : इस बीच भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के अलावा कुछ और नेताओं के नाम भी सामने आने लगे हैं। इनमें अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और मराठा समुदाय से आने वाले पुणे के सांसद एवं केंद्र सरकार में मंत्री मुरलीधर मोहोल का नाम सबसे ऊपर है।
Maharashtra CM Face : बता दें कि, महाराष्ट्र में नए चेहरे को सीएम पद की जिम्मेदारी देने के कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं, क्योंकि पहले भी भाजपा की तरफ से ऐसे कदम उठाए जा चुके हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ओट राजस्थान के चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर काफी ज्यादा असमंजस था और कई बैठकों के बाद तीनों राज्यों में भाजपा हाईकमान ने नए चेहरो पर भरोसा जताते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी थी। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में जीत के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री के रूप में नवदीप सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगाई थी। महाराष्ट्र में भी चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बैठकों का दौर जारी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जैसे ही महाराष्ट्र में भी सीएम पद के लिए भाजपा के तरफ से कोई नया नाम सामने आ सकता है।