नागपुर, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को मांग की कि कांग्रेस डॉ. बी.आर. आंबेडकर का बार-बार अपमान करने के लिए देश से माफी मांगे।
उन्होंने यहां ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा कि विपक्षी दल ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया।
फडणवीस ने कहा, ‘कांग्रेस को आंबेडकर का हमेशा अपमान करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उनकी चिंता यह है किसी का भी कद नेहरू-गांधी परिवार से बड़ा न हो जाए। कांग्रेस ने लोगों को गुमराह करने के लिए आंबेडकर से संबंधित अमित शाह की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। भाजपा और शाह सपने में भी आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकते।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां तक कि महाराष्ट्र विधानसभा में उनके संबोधन को भी इस तरह से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि नक्सली देश के संविधान में विश्वास नहीं करते।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)