अमरावती में 63,000 करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू किए जाएंगे |

अमरावती में 63,000 करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू किए जाएंगे

अमरावती में 63,000 करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू किए जाएंगे

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 10:04 AM IST, Published Date : October 28, 2024/10:04 am IST

अमरावती, 28 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि राजधानी अमरावती में और उसके आसपास के इलाकों में सरकारी और निजी क्षेत्रों द्वारा 63,000 करोड़ रुपये के निर्माण और विकास कार्य जल्द ही शुरू होंगे।

अभी अमेरिका की यात्रा पर गए लोकेश ने उद्योगपतियों से राज्य में निवेश करने की अपील की है, जहां सभी पहलुओं से निवेश के अनुकूल माहौल है।

लोकेश ने रविवार रात को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने बताया कि सरकारी क्षेत्र में तीन अरब अमेरिकी डॉलर और निजी क्षेत्र में 4.5 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से राजधानी अमरावती के आसपास विभिन्न निर्माण और विकास कार्य शुरू किए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि अमरावती में एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा जो इस क्षेत्र में काम कर रही नयी कंपनियों की जरूरतों को पूरा करेगा।

लोकेश ने बताया कि उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में ‘ड्रॉपबॉक्स’ के सह-संस्थापक सुजॉय जसवा से मुलाकात की।

वह 29 अक्टूबर को लास वेगास में ‘आईटीसर्व एलायंस सिनर्जी कॉन्फ्रेंस’ में भाग लेंगे और 31 अक्टूबर को अमेरिका के अटलांटा में पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामराव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)