Dawoodi Bohra Case: दाऊदी बोहरा के धर्मगुरु सैयदना सैफुद्दीन केस में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सैयदना तहेर फखरुद्दीन की याचिका खारिज, जानें क्या है मामला |

Dawoodi Bohra Case: दाऊदी बोहरा के धर्मगुरु सैयदना सैफुद्दीन केस में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सैयदना तहेर फखरुद्दीन की याचिका खारिज, जानें क्या है मामला

Dawoodi Bohra Succession Case Verdict: सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को दाऊदी बोहरा समाज का धर्मगुरु बनाये जाने पर आपत्ति जताते हुए सैयदना तहेर फखरुद्दीन ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

Edited By :  
Modified Date: April 23, 2024 / 02:17 PM IST
,
Published Date: April 23, 2024 1:55 pm IST

Dawoodi Bohra Succession Case Verdict: बॉम्बे हाई कोर्ट ने दाऊदी बोहरा के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने सैयदना तहेर फखरुद्दीन की याचिका की खारिज कर दी है। दरअसल, सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को दाऊदी बोहरा समाज का धर्मगुरु बनाये जाने पर आपत्ति जताते हुए सैयदना तहेर फखरुद्दीन ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

read more: CM Mohan Yadav Press Conference : कांग्रेस को भगवा से चाहे जितनी भी आपत्ति भी हो, लेकिन… सीएम मोहन यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना

वहीं इस याचिका को खारिज करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने सैयदना सैफुद्दीन को ही धर्मगुरु बने रहने का फैसला सुनाया है। दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की नियुक्ति को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सही माना है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, न्यायमूर्ति गौतम पटेल की एकल पीठ ने कहा, अदालत ने “केवल सबूत के मुद्दे पर फैसला किया है, आस्था के मुद्दे पर नहीं”

Dawoodi Bohra Succession Case Verdict

बता दें कि वर्ष 2016 में, कुतुबुद्दीन के निधन के बाद, उनके बेटे ताहिर फखरुद्दीन ने यह दावा करते हुए मुकदमा किया था कि उनके पिता ने उन्हें शक्तियां प्रदान की थीं। मुकदमे में अदालत से सैफुद्दीन को सैयदना के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने की मांग की गई थी। “कुतुबुद्दीन ने अपने मुकदमे में दावा किया था कि उसके भाई बुरहानुद्दीन ने उसे माजून (सेकंड इन कमांड) के रूप में नियुक्त किया।”

read more: स्पेन की महिला फुटबॉल टीम को लॉरेस पुरस्कार, जोकोविच साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

फखरुद्दीन का यह दावा था कि “उनके पिता ने मरने से पहले उन्हें इस पद के लिए नियुक्त किया था।” जस्टिस पटेल ने मुकदमा खारिज करते हुए कहा, “मैं कोई उथल-पुथल नहीं चाहता। मैंने निर्णय को यथासंभव तटस्थ रखा है। मैंने केवल प्रमाण के विषय पर निर्णय किया है, आस्था के विषय पर नहीं।”

जानें कौन हैं सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन?

गौरतलब है​ कि सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन 53वें अल-दाई अल-मुतलक और विश्वव्यापी दाऊदी बोहरा समुदाय के वर्तमान नेता हैं। सैयदना सैफुद्दीन दुनिया भर में अपने अनुयायियों का मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें उनकी आस्था, संस्कृति और विरासत के करीब लाकर जानकारियां प्रदान करते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers