Nagpur violence update

Nagpur violence update: नागपुर हिंसा में हुए नुकसान की वसूली दंगाइयों से की जाएगी, मुख्यमंत्री फडणवीस का बड़ा बयान

Nagpur violence update: नागपुर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से वसूली जाएगी : मुख्यमंत्री फडणवीस

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 03:58 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 3:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अब तक 104 दंगाइयों की पहचान की गई
  • 12 नाबालिगों सहित 92 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
  • पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

नागपुर: Nagpur violence update महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि नागपुर हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई संपत्तियों की कीमत दंगाइयों से वसूली जाएगी और भुगतान नहीं करने पर उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेचा जाएगा।

फडणवीस ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण करने के बाद अब तक 104 दंगाइयों की पहचान की गई है और कानून के अनुसार 12 नाबालिगों सहित 92 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। फडणवीस ने कहा कि मध्य नागपुर के इलाकों में सोमवार को हुई हिंसा के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निर्धारित दौरा प्रभावित नहीं होगा।

read more: Pornographic Content: रील के जरिए अश्लीलता फैलाने वालों की खैर नहीं! सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार उठाएगी ये सख्त कदम

गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेरी सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक पुलिस पर हमला करने वाले तत्वों का पता नहीं चल जाता और उनसे सख्ती से निपटा नहीं जाता।’’ उन्होंने कहा कि दंगों में विदेशी या बांग्लादेशी हाथ होने के बारे में टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगा, क्योंकि जांच जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हिंसा का कोई राजनीतिक पहलू नहीं है।’’ फडणवीस ने कहा कि इस घटना को ‘‘खुफिया विफलता’’ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसे (खुफिया जानकारी एकत्रित करना) बेहतर तरह से किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि दंगाइयों ने महिला कांस्टेबलों पर पत्थर फेंके थे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनके (महिला कांस्टेबल) साथ छेड़छाड़ नहीं की गई।’’

read more: Chaitra Navratri 2025 Upay: नवरात्रि पर जरुर करें लौंग से जुड़े ये अचूक उपाय, जीवन में चल रही सारी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

नागपुर हिंसा के दौरान कितने लोगों की पहचान की गई और क्या कार्रवाई की गई?

सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद अब तक 104 दंगाइयों की पहचान की गई है। इनमें से 92 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिनमें 12 नाबालिग भी शामिल हैं।

हिंसा के दौरान हुई संपत्तियों की क्षति का भुगतान कौन करेगा?

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हिंसा में क्षतिग्रस्त संपत्तियों की कीमत दंगाइयों से वसूली जाएगी। यदि वे भुगतान नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेचा जाएगा।

क्या इस हिंसा में किसी विदेशी या बांग्लादेशी तत्व का हाथ है?

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच अभी जारी है।

क्या इस हिंसा का कोई राजनीतिक कारण था?

फडणवीस ने स्पष्ट किया कि हिंसा का कोई राजनीतिक पहलू नहीं है और इसे "खुफिया विफलता" नहीं कहा जा सकता, लेकिन खुफिया जानकारी को और बेहतर तरीके से इकट्ठा किया जा सकता था।