हिंसा के तीन दिन बाद नागपुर के कुछ हिस्सों से कर्फ्यू हटाया गया |

हिंसा के तीन दिन बाद नागपुर के कुछ हिस्सों से कर्फ्यू हटाया गया

हिंसा के तीन दिन बाद नागपुर के कुछ हिस्सों से कर्फ्यू हटाया गया

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 04:23 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 4:23 pm IST

नागपुर, 20 मार्च (भाषा) नागपुर में हिंसा के तीन दिन बाद बृहस्पतिवार को शहर के कुछ इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया या उसमें ढील दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान धार्मिक पंक्तियां लिखी हुई चादर जलाए जाने की अफवाह के बीच सोमवार रात मध्य नागपुर के इलाकों में हिंसक भीड़ ने उत्पात मचाया।

इसके बाद कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

लोगों की सुविधा और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे से नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने के आदेश दिए।

इसके अलावा, सिंघल ने लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा और इमामबाड़ा क्षेत्रों में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का आदेश दिया, ताकि लोग दैनिक जरूरत की चीजें खरीदने के लिए बाहर निकल सकें।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers