लातूर में कौवों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हुई, प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए |

लातूर में कौवों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हुई, प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए

लातूर में कौवों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हुई, प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 04:09 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 4:09 pm IST

लातूर, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में बर्ड फ्लू से 51 कौओं की मौत हो गई है और अधिकारियों ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए निवारक उपाय करना शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पशुपालन उपायुक्त डॉ. श्रीधर शिंदे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार को भोपाल पशु चिकित्सा प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट से पता चला है कि उदगीर शहर में कौओं की मौत एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) से हुई है।

उन्होंने बताया कि शनिवार तक उदगीर शहर के विभिन्न हिस्सों में 51 कौवे मृत पाए गए।

अधिकारियों को 13 जनवरी से शहर के बगीचों व अन्य क्षेत्रों में मृत पक्षियों के बारे में शिकायतें मिल रही थीं।

अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और मौत के कारण का पता लगाने के लिए 14 जनवरी को छह शवों को प्रयोगशाला भेजा गया।

जिला प्रशासन ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए निवारक उपाय शुरू कर दिए हैं।

जिस जगह मृत कौवे मिले हैं उस स्थान के 10 किलोमीटर के दायरे को ‘अलर्ट जोन’ घोषित किया गया है।

आदेश में प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों की आवाजाही तथा पक्षियों और जानवरों के परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

निर्देश के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों को संक्रमणमुक्त किया जाएगा तथा अधिकारी 10 किलोमीटर के दायरे में सभी पोल्ट्री फॉर्म का सर्वेक्षण करेंगे तथा नमूने परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे।

प्रशासन ने निवासियों से आग्रह किया है कि वे जिले के अन्य भागों में पक्षियों या जानवरों की किसी भी असामान्य मृत्यु की सूचना निकटतम पशु चिकित्सालय या वन विभाग को दें।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers