एक रुपये की फसल बीमा योजना बंद नहीं की जाएगी: मंत्री कोकाटे |

एक रुपये की फसल बीमा योजना बंद नहीं की जाएगी: मंत्री कोकाटे

एक रुपये की फसल बीमा योजना बंद नहीं की जाएगी: मंत्री कोकाटे

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 05:46 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 5:46 pm IST

मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने रविवार को दोहराया कि सरकार एक रुपये की फसल बीमा योजना को बंद करने की सिफारिशों के बावजूद इसे बंद नहीं करेगी।

नंदुरबार में मीडिया से बात करते हुए कोकाटे ने इसकी पुष्टि की कि कुछ समायोजन किए जाएंगे, लेकिन किसानों को समर्थन देने के लिए यह योजना अपने मौजूदा स्वरूप में जारी रहेगी।

फसल बीमा योजना को राज्य के तत्कालीन वित्तमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2023 के बजट में पेश किया था।

इस योजना के तहत किसान मात्र एक रुपये में फसल बीमा करवा सकते हैं। इस योजना से पहले किसानों को बीमा प्रीमियम का 2 प्रतिशत कंपनी को देना पड़ता था।

हालांकि, योजना की तब आलोचना हुई, जब एक समीक्षा में चार लाख से अधिक फर्जी आवेदक सामने आए।

मंत्री ने कहा, ‘‘यह योजना किसानों के लाभ के लिए है और इसमें कुछ बदलाव जरूरी हैं, लेकिन इसे बंद नहीं किया जाएगा।’’

उन्होंने इसकी पुष्टि की कि कुछ किसानों को फसल नुकसान के लिए मुआवजा वितरित किया गया है और अन्य मामलों की जांच जारी है।

कोकाटे ने पहले कहा था कि किसानों के लिए एक रुपये की फसल बीमा योजना में केवल दो से तीन प्रतिशत अनियमितताएं थीं, लेकिन इसके क्रियान्वयन में कोई भ्रष्टाचार शामिल नहीं था।

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा 14.95 प्रतिशत किराया वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर कोकाटे ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल इस मामले पर चर्चा करेगा और एक बार इसे अंतिम रूप दिए जाने के बाद इसे आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी जाएगी।’’

मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि नासिक और रायगढ़ के जिला प्रभारी मंत्रियों को लेकर जारी विवाद का जल्द ही समाधान हो जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गिरीश महाजन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की अदिति तटकरे को क्रमश: नासिक और रायगढ़ के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया था, लेकिन नियुक्तियों को रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दावोस से लौटने के बाद इस मामले पर चर्चा की जाएगी।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers