महाराष्ट्र के अकोला जिले में क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, 33 लोग गिरफ्तार |

महाराष्ट्र के अकोला जिले में क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, 33 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के अकोला जिले में क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, 33 लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2025 / 10:14 PM IST
,
Published Date: February 19, 2025 10:14 pm IST

अकोला, 19 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला जिले में क्रिकेट सट्टेबाजी के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है और अवैध गतिविधि में कथित संलिप्तता के लिए 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने बार्शीटाकली पुलिस थाने के अंतर्गत एमआईडीसी क्षेत्र स्थित एक फार्महाउस पर मंगलवार को छापेमारी की थी।

उन्होंने बताया कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के लोगों सहित कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरोह में शामिल लोग सट्टा लगाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए लोगों से संपर्क करते थे।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से 113 मोबाइल, 12 लैपटॉप, 10 बैंक पासबुक और 13 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं जबकि 54 बैंक खातों में जमा 9.9 लाख रुपये के लेन-देन पर रोक लगाने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी संजय गुप्ता और फार्महाउस मालिक रवींद्र पांडे को भी हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने बताया कि कुछ आरोपियों की पासपोर्ट की प्रविष्टियों से पता चला है कि उन्होंने दुबई की यात्राएं की थीं।

भाषा प्रीति माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)