ठाणे, नौ फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद यहां अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,47,452 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह नया मामला बुधवार को सामने आया। जिले में अभी चार मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बुधवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई और जिले में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 11,969 पर स्थिर है।
उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कुल 7,36,245 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
भाषा साजन मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने वाला कोई भी दल डूब…
6 hours ago