पुणे : Couple and two children found dead : महाराष्ट्र के पुणे में एक दंपति और उनके दो बच्चे मृत पाए गए हैं और पुलिस को यह सामूहिक आत्महत्या का मामला होने का संदेह है। मुंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शुक्रवार देर रात बताया कि दीपक थोटे (55), उनकी पत्नी इंदु (45) और उनके बेटे (24) एवं बेटी (17) शुक्रवार देर रात केशवनगर स्थित अपने मकान में मृत पाए गए।
Couple and two children found dead : पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हम आत्महत्या के पहलू की जांच कर रहे हैं और प्रारंभिक सूचना के अनुसार, परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था।’’ उन्होंने बताया कि इन लोगों की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से हुई।
दक्षिण मुंबई में एक ही नंबर प्लेट वाली दो कार…
10 hours agoमहाराष्ट्र : खेत में पानी आपूर्ति को लेकर झड़प में…
10 hours agoआपने वोट दिया, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे…
12 hours ago