producer of The Kerala Story should be hanged: NCP leader

NCP नेता का विवादिन बयान, बोले- The Kerala Story के निर्माता को देनी चाहिए फांसी

The Kerala Story Controversy: 'द केरल स्टोरी' फिल्म रिलीज को लेकर देश भर में चर्चा हो रही है। केरल में महिलाओं के ऊपर दर्शाई गई इस फिल्म को लेकर गैर बीजेपी शासित राज्यों में बवाल देखने को मिल रहा है। इसी बीच एसीपी विधायक ने फिल्म के निर्माता को फांसी पर चढ़ाए जाने वाला विवादित बयान दे दिया है।

Edited By :   Modified Date:  May 9, 2023 / 01:29 PM IST, Published Date : May 9, 2023/1:28 pm IST

The Kerala Story Controversy मुंबई: ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर मचे विवाद के बीच एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने बड़ा बयान दिया है। शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक ने कहा है कि यह फिल्म को केरल को बदनाम करने के लिए बनाई गई है। इसको बनाने वाले निर्माता को फांसी देनी चाहिए।जहां एक ओर बीजेपी शासित राज्यों में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है। तो वहीं पश्चिम बंगाल जैसे कुछ राज्यों में सीएम ममता बनर्जी ने ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन लगाने का निर्देश दिया है।

ट्रेलर लॉन्चिंग से ही विवादों में आई ‘द केरला स्टोरी’

रिलीज होने के बाद से ही ‘द केरला स्टोरी’ चर्चा में रही है। इसके ट्रेलर के बाद यह विवाद सामने आया कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गईं और फिर ये आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं। विरोधों का सामना करने के बाद मेकर्स ने महिलाओं के फिगर को बदल दिया। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए, राजनेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ तथ्यों पर आधारित नहीं है और इसे स्क्रीनिंग से रोका जाना चाहिए।

मराठी भाषा में किया ट्वीट

जितेंद्र आव्हाड ने ‘द केरला स्टोरी’ पर मचे विवाद के बीच मराठी में ट्वीट किया। जिसका अर्थ है, ‘आप अपनी महिला बहनों को बदनाम करना चाहते हैं? यह दिखाने के लिए कि हमारी महिला बहनें मूर्ख हैं और कुछ भी नहीं समझती हैं। फिल्म का मकसद पुरुष प्रधान संस्कृति में महिलाओं को नीचा दिखाने को लेकर है। केरल पर आधारित फिल्म की असली सच्चाई यही है। इस तरह की फिल्में झूठ के आधार पर हिंसा, नफरत पैदा करने और फिर सियासी माहौल तैयार कर चुनाव जीतने के हिसाब से बनाई जाती हैं।’

read more: Rajim news: अपने ही बेटे को रस्सी से बांधकर रखने को मजबूर मां-बाप, दिल दहला देगी वजह 

read more: गहलोत के बयान से लगता है कि उनकी नेता सोनिया नहीं वसुंधरा है…भाजपा का गुणगान करना मेरे समझ से परे: सचिन पायलट