मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) नवी मुंबई के सानपाडा इलाके में शुक्रवार को दो हमलावरों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित राजराज थोके सड़क किनारे खड़ी अपनी कार में चाय पी रहे थे, उस दौरान ही यह हमला हुआ। थोके वाशी इलाके में कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) में कचरा संग्रहण एजेंसी के ठेकेदार हैं।
उन्होंने बताया, ‘मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति उनके वाहन के पास आए और उन पर गोलियां चला दीं। गोलियां चलाने के बाद हमलावर वहां से भाग गए।’
उन्होंने बताया कि घटना में थोके गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
भाषा
योगेश अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जदयू सांसदों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर…
11 hours agoराजनीति में सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ भागते हैं लोग :…
13 hours agoठाणे की अदालत ने अपहरण और यौन उत्पीड़न के आरोपी…
14 hours ago