अमरावती में राजधानी निर्माण के कार्य तीन साल में हो जायेंगे पूरे: आंध्र के मंत्री |

अमरावती में राजधानी निर्माण के कार्य तीन साल में हो जायेंगे पूरे: आंध्र के मंत्री

अमरावती में राजधानी निर्माण के कार्य तीन साल में हो जायेंगे पूरे: आंध्र के मंत्री

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 06:26 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 6:26 pm IST

अमरावती, 24 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के नगरपालिका मंत्री पी नारायण ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी शहर अमरावती का निर्माण तीन वर्षों के भीतर पूरा हो जाएगा।

नारायण ने ग्रीनफील्ड राजधानी क्षेत्र में स्थित नेलापाडु गांव में प्रशासनिक टावरों में जल ‘पम्पिंग’ कार्यों और उच्च न्यायालय भवन की नींव रखने के दौरान यह घोषणा की।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ अभी तक हमने अमरावती में 40 निर्माण कार्यों के लिए निविदा हेतु बोलियां आमंत्रित की हैं और हम जनवरी के अंत तक उन सभी को पूरा कर लेंगे एवं फरवरी के दूसरे सप्ताह तक राजधानी निर्माण संबंधी काम शुरू कर देंगे। हम अमरावती का निर्माण तीन साल में पूरा कर लेंगे।’’

नारायण ने आरोप लगाया कि वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने बदले की भावना से अमरावती में सभी निर्माण कार्यों को रद्द कर दिया था, जिसमें अधिकारियों, न्यायाधीशों और कर्मचारियों के लिए 4,053 अपार्टमेंट का निर्माण भी शामिल था।

उन्होंने कहा कि ये निर्माण कार्य 2014 से 2019 तक सत्ता में रही पिछली तेदेपा सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू किए गए थे।

नारायण ने बताया कि इसके अलावा विधानसभा भवन को मूल रूप से 250 मीटर की ऊंचाई तक के लिए डिजाइन किया गया था, ताकि सदन के सत्र में न होने पर वह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने।

उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि पिछली सरकार ने उन सभी योजनाओं को रद्द कर दिया था।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers