मुंबई, 16 जून (भाषा) महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए समान विचारधारा वाले सभी दल हाथ मिलाएं।
पटोले ने कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्षी दलों के मतों के विभाजन को रोकने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना (यूटीबी) का महा विकास आघाड़ी जल्द ही बैठक करेगा। सीटों के संयोजन को लेकर योग्यता ही पैमाना होगी।”
पटोले ने कहा, ‘‘कांग्रेस चाहती है कि सभी गैर भाजपाई दल हाथ मिला लें। हमने इस पर चर्चा की कि हम इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। किसानों का संकट, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबों का कल्याण साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मूल होगा।’’
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रजनीकांत बेहद उदार और सौम्य हैं : ऋतिक रोशन
1 hour ago