मेरा बेटा बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगा या नहीं, यह पार्टी तय करेगी: अजित पवार |

मेरा बेटा बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगा या नहीं, यह पार्टी तय करेगी: अजित पवार

मेरा बेटा बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगा या नहीं, यह पार्टी तय करेगी: अजित पवार

Edited By :  
Modified Date: August 15, 2024 / 05:16 PM IST
,
Published Date: August 15, 2024 5:16 pm IST

पुणे, 15 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके पुत्र जय पवार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह पार्टी तय करेगी।

पिछले कई कार्यकाल से पुणे जिले के बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्हें अब और चुनाव लड़ने में ”दिलचस्पी नहीं है ”।

हालांकि राज्य राकांपा प्रमुख सुनील तटकरे ने बाद में कहा कि अजित पवार ने यह नहीं कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

संवाददाताओं से बातचीत में अजित पवार इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या जय को उनके समर्थकों की मांग के अनुसार बारामती सीट से मैदान में उतारा जाएगा।

इस पर उन्होंने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र है। मुझे इसमें (चुनाव लड़ने में) कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि मैंने सात या आठ चुनाव लड़े हैं। अगर लोग और समर्थक ऐसा सोचते हैं, तो (राकांपा) संसदीय बोर्ड इस पर चर्चा करेगा।’’

अजित पवार ने कहा कि अगर संसदीय बोर्ड और ‘लोगों’ को लगता है कि जय को मैदान में उतारा जाना चाहिए, तो राकांपा उन्हें मैदान में उतारने के लिए तैयार है।

उल्लेखनीय है कि उनके बड़े बेटे पार्थ पवार ने 2019 में मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन भारी अंतर से हार गए।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी चचेरी बहन और प्रतिद्वंद्वी राकांपा (शरदचंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले के साथ रक्षा बंधन मनाएंगे, अजित ने कहा कि वह इस समय राज्य के दौरे पर हैं और किसी स्थान पर अपनी सभी बहनों से मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर सुप्रिया सुले वहीं होंगी जहां मैं रहूंगा, तो मैं उनसे मिलूंगा।’’

उन्होंने अपने और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच मतभेदों के बारे में मीडिया खबरों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों साथ मिलकर सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)