मुंबई, सात अगस्त (भाषा) कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा कि बेरोजगारी और महंगाई के समाधान के साथ-साथ किसानों और युवाओं को प्रभावित कर रहे मुद्दों को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र में प्रमुखता से जगह मिलेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दक्षिण मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय ‘गांधी भवन’ में हुई पार्टी की कोर समिति की बैठक के बाद यह घोषणा की।
महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है।
कांग्रेस ने अपना प्रचार अभियान शुरू करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को यहां एक रैली आयोजित करने की योजना बनाई है।
पटोले ने कहा, ‘‘पार्टी की घोषणापत्र समिति का नेतृत्व पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे। आज यहां हुई कोर कमेटी की बैठक में किसानों और युवाओं के कल्याण, बेरोजगारी और मुद्रास्फीति की चुनौतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई, जो हमारे चुनाव घोषणापत्र के केंद्र में होंगी।’’
राज्य में भाजपा, शिवसेना और राकांपा की गठबंधन सरकार महायुति का लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा जबकि महा विकास आघाडी (एमवीए) ने अच्छा प्रदर्शन किया। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) हैं।
पटोले ने कहा, ‘‘हमारे गठबंधन में कोई छोटा या बड़ा भाई नहीं है। विधानसभा चुनाव में एमवीए ही चेहरा होगा। सीट बंटवारे पर फैसला जीत की संभावना के आधार पर होगा और मुख्यमंत्री पद पर फैसला चुनाव के बाद होगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने भी यही रुख अपनाया है।’’
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि चव्हाण द्वारा तैयार किया जाने वाला घोषणापत्र एमवीए घटकों का संयुक्त घोषणापत्र होगा।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्षी गठबंधन 16 अगस्त को मध्य मुंबई के षणमुखानंद हॉल में एक संयुक्त बैठक करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘एमवीए का एक साझा घोषणापत्र होगा। हमने एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर चर्चा की।’’
कांग्रेस की 20 अगस्त की मुंबई रैली बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) क्षेत्र के एमएमआरडीए ग्राउंड में होगी। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के बड़े नेता भाग लेंगे। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एवं राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है।
बैठक के बाद कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा कि कोर कमेटी ने रैली की तैयारी, महा विकास आघाड़ी के घटकों के बीच सीट बंटवारे, चुनाव अभियान आदि विषयों पर चर्चा करने के लिए बैठक की।
उन्होंने कहा कि एमवीए की समन्वय समिति सीट बंटवारे पर बातचीत करेगी और इस समिति में एमवीए के घटक दलों के दो-दो सदस्य होंगे।
भाषा
राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र मोदी महायुति
5 hours ago