(तस्वीरों के साथ)
अकोला, नौ नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जिस किसी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है, वह (राज्य) पार्टी के ‘शाही परिवार’ के लिए एटीएम बन जाता है।
मोदी ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अकोला में एक चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम महाराष्ट्र को कांग्रेस का एटीएम नहीं बनने देंगे।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए इतना भ्रष्टाचार करती है, तो व्यक्ति कल्पना कर सकता है कि सत्ता में आने के बाद यह पार्टी कितनी भ्रष्ट होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘जिस किसी राज्य में कांग्रेस सरकार बनाती है, वह राज्य पार्टी के ‘शाही परिवार’ के लिए एटीएम बन जाता है। महाराष्ट्र चुनाव के लिए (कांग्रेस शासित) कर्नाटक में शराब कारोबार से 700 करोड़ रुपये तक की उगाही की गई है। तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश भी इस शाही परिवार के एटीएम बन गए हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि महायुति (महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन) का घोषणापत्र महिला सुरक्षा, रोजगार के अवसर, लाडकी बहिन योजना के विस्तार पर केंद्रित है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की राकांपा वाला (गठबंधन) महा विकास आघाड़ी ‘घोटाला पत्र’ लेकर सामने आया है।
उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश जानता है कि एमवीए का तात्पर्य भ्रष्टाचार, टोकन मनी और तबादला-पदस्थापन कारोबार है।’’
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के शाही परिवार को चुनौती दे रहे हैं कि वे साबित करें कि उन्होंने कभी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पंचतीर्थ की यात्रा की है।
मोदी ने आंबेडकर के जन्म स्थान महू, ब्रिटेन में अध्ययन के दौरान लंदन में उनके निवास, नागपुर में उनके बौद्ध धर्म अपनाने से संबंधित दीक्षा भूमि, दिल्ली में उनके ‘महापरिनिर्वाण स्थल’ और मुंबई में ‘चैत्य भूमि’ को दर्शाने के लिए ‘पंचतीर्थ’ शब्द का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा, ‘‘वे बाबासाहब से इसलिए नफरत करते हैं क्योंकि वह दलित थे और उन्हें संविधान बनाने का श्रेय मिला था। बाबासाहब मेरे, भाजपा और मेरी सरकार के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमारी सरकार ने उनकी विरासत से जुड़े स्थलों का विकास किया है। मैंने अपने यूपीआई का नाम भीम यूपीआई रखा है।’’
मोदी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस की साजिश जातियों और समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने तथा दलितों एवं पिछड़ों को एकजुट न होने देने की है, लेकिन हरियाणा की जनता ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पालन कर इस साजिश को विफल कर दिया।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ कांग्रेस चाहती है कि ओबीसी, आदिवासी और दलित आपस में लड़ें क्योंकि उनके वोट में विभाजन से वह सत्ता वापस आ जाएगी। यही कांग्रेस की चाल और चरित्र है। हरियाणा में हुए दंगों में दलितों की हत्या हुई और कांग्रेस अपराधियों के साथ खड़ी रही।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता है कि वह तभी मजबूत होगी जब देश कमजोर होगा।
मोदी ने कहा कि अपने पिछले दो कार्यकालों के दौरान उनकी सरकार ने गरीब लोगों को चार करोड़ मकान दिये हैं, जबकि तीन करोड़ मकान बनाये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में महाराष्ट्र के वाधवन बंदरगाह समेत लाखों करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रह है और जब यह बाधवन परियोजना पूरी हो जायेगी तब यह देश में सबसे बड़ा बंदरगाह होगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे कल्याणकारी कार्य से उन्हें लोगों का आशीर्वाद मिलता है और ‘‘आपका वोट मोदी को गरीबों के लिए काम करने में मदद करता है।’’
मोदी ने कहा कि जहां राजग सरकार महाराष्ट्र के कपास किसानों को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है, वहीं एमवीए सरकार ने पिछली देवेंद्र फड़नवीस सरकार द्वारा शुरू की गई सिंचाई परियोजनाओं को रोक दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम किसानों को कम पानी से खेतों की सिंचाई करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारा नारा है प्रति बूंद अधिक फसल। हम किसानों को सशक्त बनाना चाहते हैं ताकि वे देश के विकास के नायक बन सकें। राजग सरकार तेजी से काम कर रही है और मैं चाहता हूं कि महाराष्ट्र में भी ऐसी ही सरकार बने।’’
मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग को नजरअंदाज किया, जिसे अपने तीसरे कार्यकाल में पूरा करने का सौभाग्य उन्हें मिला।
उन्होंने कहा, ‘‘ 2019 में आज ही के दिन देश की शीर्ष अदालत ने राम मंदिर पर अपना फैसला सुनाया था। नौ नवंबर की यह तारीख इसलिए भी याद रखी जाएगी क्योंकि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद हर धर्म के लोगों ने काफी संवेदनशीलता दिखाई थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ देश प्रथम की यह भावना भारत की सबसे बड़ी ताकत है।’’
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए लाये गये प्रस्ताव का समर्थन करने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की। यह अनुच्छेद पूर्ववर्ती राज्य को विशेष दर्जा देता था।
उन्होंने कहा, ‘‘ ये लोग भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोल रहे हैं और कश्मीर को फिर से हिंसा एवं आतंकवाद की ओर धकेलना चाहते हैं। वे आंबेडकर के संविधान को जम्मू-कश्मीर से बाहर करना चाहते हैं। अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद वहां दलितों और आदिवासियों को आरक्षण मिला। अनुच्छेद 370 के कारण कश्मीरी हिंदू पलायन कर गए।’’
मोदी ने कहा, ‘‘2014 से 2024 तक के 10 वर्षों में महाराष्ट्र ने लगातार भाजपा को दिल से आशीर्वाद दिया है। भाजपा पर महाराष्ट्र के भरोसे के पीछे एक वजह है। इसकी वजह महाराष्ट्र के लोगों की देशभक्ति, राजनीतिक समझ और विजन है।’’
उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र की जनता के पास विकास, सुरक्षा और शांति का चुनाव करके राज्य और देश को दिशा देने का अवसर है।
विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को की जायेगी।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र फडणवीस पांच
40 mins agoखबर महाराष्ट्र फडणवीस चार
52 mins ago