ठाणे, आठ नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस ने विकास के बजाय अपने वोट बैंक को प्राथमिकता दी है। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दल की ‘‘भ्रामक रणनीति’’ के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रीजीजू ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर वोटों के लिए समुदायों को बांटने का आरोप लगाया।
रीजीजू ने कहा, ‘‘कांग्रेस की वोट हासिल करने के लिए समुदायों को बांटने की नीति लंबे समय से चली आ रही है, जिससे हमारे देश की एकता और प्रगति को नुकसान ही पहुंचा है। वे कुछ समुदायों को अपना सुनिश्चित वोट बैंक मानते हैं जबकि अन्य स्थानों पर विभाजन पैदा करते हैं लेकिन यह भ्रम जल्द ही टूट जाएगा, जब लोगों को पार्टी के इरादों का पता चलेगा।’’
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने दावा किया कि पार्टी ने विकास कार्यों की अपेक्षा अपने वोट बैंक को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के कारण विश्व भारत का सम्मान करता है।
उन्होंने कहा, ‘‘पहले विदेशों में भारतीयों को उतना सम्मान नहीं मिलता था, लेकिन मोदी के शासन ने देश की छवि को वैश्विक स्तर पर ऊंचा किया है, यहां तक कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे नेता भी उनसे सीधे संवाद करते हैं। यह दिखाता है कि भारत को अब कितना सम्मान मिलता है।’’
मंत्री ने संसद की कार्यवाही में कथित रूप से बाधा डालने के लिए कांग्रेस की भी आलोचना की और कहा कि भाजपा इस तरह की रणनीति को सरकार के निर्णयों में बाधक नहीं बनने देगी।
मोदी के भाषण को बाधित करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में किये गये हंगामे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘एक वरिष्ठ नेता का इस तरह से व्यवहार करना शर्मनाक है। विपक्ष की चालों के बावजूद भाजपा अपने एजेंडे पर केंद्रित है।’’
रीजीजू ने महाराष्ट्र के मतदाताओं से कांग्रेस की भ्रामक रणनीति से सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार की ‘लाडकी बहन’ योजना से राज्य में महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षा पर ध्यान दे रही है। उन्होंने दावा किया कि मोदी के सत्ता में आने के बाद से बम विस्फोटों की घटनाओं में कमी आई है और कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने की भी सराहना की और कहा कि ‘‘कोई भी इसे वापस नहीं ला सकता’’।
रीजीजू ने कहा, ‘‘मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है और यह आवश्यक है कि नागरिक सक्रिय रूप से इसमें शामिल होकर इस विकास का समर्थन करें।’’ उन्होंने मतदाताओं से चुनाव में सोच-समझकर निर्णय लेने का आग्रह किया।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
भाषा
देवेंद्र मनीषा नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
5 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
5 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
6 hours agoखबर महाराष्ट्र विभाग पांच
6 hours ago