पुणे, 18 नवंबर (भाषा) कुश्ती से राजनीति में आईं हरियाणा की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने सोमवार को महिला सुरक्षा के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या इंसाफ की मांग कर रहीं महिलाएं ‘लाड़ली’ नहीं थीं।
पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फोगाट ने आरोप लगाया कि कर्नाटक हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा महिलाओं का उत्पीड़न करने के आरोपियों के साथ खड़ी रही।
विनेश भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों को लेकर उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई करने वाली पहलवानों में थीं।
उन्होंने महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं भाजपा नेताओं को बताना चाहती हूं कि आप कह रहे हैं ‘एक हैं तो सेफ हैं’, लेकिन (हम) तब सुरक्षित रहेंगे जब आपके ये नेता महिलाओं का उत्पीड़न बंद कर देंगे।’’
बृजभूषण शरण सिंह का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए ओलंपिक पदक विजेता पहलवान ने यह बात कही।
महाराष्ट्र की महायुति सरकार की ‘लाडकी बहिन योजना’ का जिक्र करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘‘अब वे महिलाओं के लिए एक योजना लाए हैं। लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि जब महिलाएं प्रधानमंत्री के आवास से 100 मीटर की दूरी पर आंदोलन कर रहीं थीं तो महिलाओं के प्रति उनका लगाव कहां गायब हो गया था।’’
भाषा वैभव अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र अनमोल बिश्नोई हिरासत
22 mins ago