ठाणे, 16 नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने शनिवार को ‘विभाजनकारी’ राजनीति के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और तंज कसा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भले ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का नाम और चिह्न ‘चुरा’ लिया हो, लेकिन ‘उनकी घड़ी ने टिक-टिक करना बंद कर दिया है’।
कुमार ने मुंब्रा में एक रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार के प्रति वफादारी दिखाने के लिए राकांपा-शरदचंद्र पवार के विधायक जितेंद्र अवहाद की तारीफ की।
पिछले वर्ष जुलाई में अजित पवार और आठ विधायक एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गये थे, जिसके बाद राकांपा टूट गई थी।
कुमार ने कहा, “भाजपा शासन और चुनावों में अराजकता को बढ़ावा दे रही है। इसकी रणनीति विभाजित और भ्रमित करने के लिए बनाई गई है, लेकिन इस बार महाराष्ट्र को इससे ऊपर उठना चाहिए और धर्मनिरपेक्षता व अखंडता के लिए वोट देना चाहिए।”
कांग्रेस नेता ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा, “अजित पवार ने भले ही राकांपा की घड़ी चुरा ली लेकिन उनकी घड़ी ने टिक-टिक करना बंद कर दिया है। उनकी राजनीति अनिश्चितता से भरी है।”
कुमार ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार उद्योगपतियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जबकि किसान आत्महत्या कर रहे हैं और लोगों को बढ़ती कीमतों व बेरोजगारी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने वाला कोई भी दल डूब…
27 mins ago