कांग्रेस ने एमवीए सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए समितियां गठित कीं |

कांग्रेस ने एमवीए सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए समितियां गठित कीं

कांग्रेस ने एमवीए सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए समितियां गठित कीं

:   Modified Date:  July 26, 2024 / 07:43 PM IST, Published Date : July 26, 2024/7:43 pm IST

मुंबई, 26 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के सहयोगी दलों शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के साथ बातचीत के लिए मुंबई और महाराष्ट्र को लेकर समतियों का गठन किया है।

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव संभवतः अक्टूबर में होंगे।

कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि प्रदेश स्तरीय समिति में प्रदेश इकाई के प्रमुख नाना पटोले, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के साथ-साथ वरिष्ठ नेता नितिन राउत, नसीम खान और सतेज पाटिल शामिल हैं।

मुंबई इकाई का प्रतिनिधित्व महानगर इकाई की प्रमुख और लोकसभा सदस्य वर्षा गायकवाड़, मुंबई इकाई के पूर्व प्रमुख भाई जगताप और विधायक असलम शेख करेंगे।

एमवीए ने राज्य की 48 लोकसभा सीट में से 31 पर जीत हासिल की। ​​राज्य के एकमात्र निर्दलीय सांसद, सांगली से विशाल पाटिल हैं, जिन्होंने बाद में कांग्रेस का समर्थन कर दिया।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)