मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता राहुल शेवाले ने सोमवार को दावा किया कि राज्य में विपक्षी कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) के 10 से 15 विधायक पाला बदल कर 23 जनवरी को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होंगे।
मुंबई से लोकसभा के पूर्व सदस्य शेवाले ने यहां संवाददाता सम्मेलन में 23 जनवरी को शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की जयंती पर महाराष्ट्र में ‘‘बड़े राजनीतिक भूकंप’’ की भविष्यवाणी की।
शेवाले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘23 जनवरी को एक बड़े राजनीतिक भूचाल की संभावना है, जहां कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) के 10 से 15 विधायक शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो जाएंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह उनकी पार्टी है जो विभाजित होने जा रही है, लेकिन विजय वडेट्टीवार (कांग्रेस) और संजय राउत (शिवसेना-उबाठा) जैसे नेता शिवसेना में असंतोष के बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं।’’
वह दिन में वडेट्टीवार और राउत द्वारा अलग-अलग की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
शिवसेना (उबाठा), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार)विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक हैं। शिवसेना (उबाठा), कांग्रेस और राकांपा (एसपी) ने पिछले साल संपन्न हुए राज्य विधानसभा में क्रमश: 20, 16 और 10 विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी।
कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया था कि उपमुख्यमंत्री शिंदे को हटाया जा सकता है और सत्तारूढ़ शिवसेना में एक नया ‘उदय’ देखने को मिल सकता है। उनका इशारा परोक्ष रूप से उनकी पार्टी के सहयोगी और राज्य मंत्री उदय सामंत की ओर था।
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति पर शिंदे की नाखुशी की अटकलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
भाषा धीरज माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जगन को कठपुतली की तरह इस्तेमाल करने के बाद शाह…
4 hours ago