अमरावती, 11 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को लड़कियों की असीम संभावनाओं को विकसित करने और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए आवश्यक संसाधनों से सशक्त बनाने के वास्ते सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में नायडू ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आइए हम सामूहिक रूप से बेटियों की असीम संभावनाओं को विकसित करने और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए आवश्यक संसाधनों से सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करें।’
नायडू ने कहा, ‘इस वर्ष का विषय ‘भविष्य के लिए लड़कियों का दृष्टिकोण’ हमें याद दिलाता है कि हमारी बेटियों में हमारे भविष्य को आकार देने की दृढ़ता और क्षमता है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें ऐसा करने का हर अवसर मिले।’
भाषा
योगेश रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
9 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
9 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
9 hours agoखबर महाराष्ट्र विभाग पांच
9 hours ago