सलमान खान के घर पहुंचे सीएम, अभिनेता एवं उनके परिजनों की सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश…

CM Eknath Shinde instructions for Salman Khan : सलमान खान के घर पहुंचे सीएम, अभिनेता एवं उनके परिजनों की सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश...

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 07:50 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 07:58 PM IST

CM Eknath Shinde instructions for Salman Khan : मुंबई। सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता के आवास पर गए और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया। शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त को खान और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।

Read more: All Liquor Shops Closed: कल बंद रहेंगी शराब और मांस-मटन की सभी दुकानें, शासन ने इस वजह से जारी किया आदेश… 

शिंदे ने कहा, ‘‘मैंने सलमान खान को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके पीछे खड़ी है और उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मुंबई में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।’’ यहां बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में खान के आवास के बाहर रविवार सुबह गोलीबारी की घटना के बाद से आरोपी विकी गुप्ता (24) और सागर पाल (21) फरार थे। दोनों बिहार के रहने वाले हैं।

Read more: Amazon Bumper Offer: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही तगड़ी छूट, जल्दी करें कहीं खत्म ना हो जाए ऑफर 

CM Eknath Shinde instructions for Salman Khan : पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों को सोमवार देर रात गुजरात के कच्छ जिले के माता नो माध गांव से पकड़ा गया और बाद में मुंबई लाया गया। शिंदे ने कहा, ‘‘पुलिस जांच कर रही है और सच्चाई सामने आ जाएगी। पुलिस पता लगाएगी कि घटना के पीछे कौन है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ शिंदे के साथ पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी, उनके बेटे एवं कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी और शिवसेना नेता राहुल कनाल भी खान के आवास पर आए।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp