सेना के शहीद अधिकारी के सहपाठियों ने इकाई के जवानों के लिए दिवाली की मिठाइयां भेजीं |

सेना के शहीद अधिकारी के सहपाठियों ने इकाई के जवानों के लिए दिवाली की मिठाइयां भेजीं

सेना के शहीद अधिकारी के सहपाठियों ने इकाई के जवानों के लिए दिवाली की मिठाइयां भेजीं

Edited By :  
Modified Date: November 2, 2024 / 04:49 PM IST
,
Published Date: November 2, 2024 4:49 pm IST

मुंबई, दो नवंबर (भाषा) उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों का मुकाबले करते समय अपनी जान गंवाने वाले राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष महाडिक के सहपाठियों ने उनकी इकाई के जवानों को 300 किलोग्राम मिठाइयां भेजी हैं।

संतोष महाडिक (41) नवंबर 2015 में कुपवाड़ा के हाजी नाका वन क्षेत्र में सैन्य अभियान के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था।

इस पहल में शामिल कर्नल महाडिक के एक सहपाठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 300 किलोग्राम वजन के ये ‘मिठाई’ के डिब्बे वायुसेना के विमान से चंडीगढ़ से श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरे और इन्हें 41 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों तक पहुंचाया गया, ताकि उन सैनिकों के बीच इनका वितरण किया जा सके।

कर्नल महाडिक महाराष्ट्र के सतारा स्थित सैनिक स्कूल के छात्र रह चुके थे।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers