दिवाली के मौके पर भवन को जगमग करने पर दो समूहों में झड़प, सोसायटी का अध्यक्ष हिरासत में |

दिवाली के मौके पर भवन को जगमग करने पर दो समूहों में झड़प, सोसायटी का अध्यक्ष हिरासत में

दिवाली के मौके पर भवन को जगमग करने पर दो समूहों में झड़प, सोसायटी का अध्यक्ष हिरासत में

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 03:07 PM IST, Published Date : October 30, 2024/3:07 pm IST

ठाणे, 30 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में नवी मुंबई के तलोजा में दिवाली के मौके पर एक हाउसिंग सोसायटी को रोशन करने पर लोगों को धमकाने के मामले में एक आवासीय सोसायटी के अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को यह घटना घटी तथा शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब लोगों का एक समूह दिवाली के आयोजन के तहत सोसायटी परिसर में लाइट लगा रहा था, तो सोसायटी के अध्यक्ष और कुछ अन्य सदस्यों ने इस पर आपत्ति जतायी। दोनों समूहों के बीच बहस शुरू हो गई। अध्यक्ष और अन्य लोगों ने पीड़ितों को कथित तौर पर गाली दी और चेतावनी दी कि अगर वे रोशनी करना जारी रखते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सोसायटी के अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया गया है।’’

भाषा राजकुमार वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)