नासिक में भाजपा और शरद पवार की पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प |

नासिक में भाजपा और शरद पवार की पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

नासिक में भाजपा और शरद पवार की पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 09:27 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 9:27 pm IST

नासिक, 14 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) के कार्यकर्ताओं के बीच 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनावों के सिलसिले में बृहस्पतिवार को नासिक में झड़प हो गई जिसके बाद दोनों समूहों ने पुलिस से संपर्क किया।

हालांकि अधिकारियों ने बताया कि औपचारिक तौर पर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

यह विवाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पंचवटी क्षेत्र में उस समय शुरू हुआ जब भाजपा उम्मीदवार राहुल ढिकले के समर्थकों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और दावा किया कि वह राकांपा (शरदचंद्र पवार) की ओर से पैसे बांट रहा है।

हालांकि, राकांपा (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार गणेश गीते के भाई गोकुल गीते ने इन आरोपों का खंडन किया कि पकड़ा गया व्यक्ति उनकी पार्टी का है, जिसके कारण दोनों समूहों के बीच मौखिक झड़प और नारेबाजी हुई।

पुलिस उपायुक्त किरणकुमार चव्हाण ने तनाव कम करने के लिए दोनों समूहों से बात की। गणेश गीते ने नासिक पुलिस आयुक्त संदीप कार्णिक से भी मुलाकात की, जबकि ढिकले और उनके समर्थक स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे।

दोनों समूहों ने हंगामे के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराते हुए सोशल मीडिया पर संदेश पोस्ट किए, जबकि पुलिस थाने के बाहर भीड़ के वीडियो वायरल हो गए।

शहर के दौरे पर आईं राकांपा (शरदचंद्र पवार) की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने कार्णिक से मुलाकात की और कहा कि कोई भी यहां पैसा नहीं बांट रहा है।

सुले ने कहा, ‘यह छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति शाहू महाराज और महात्मा फुले का महाराष्ट्र है। यह चौंकाने वाला है। हमारे उम्मीदवार की मां पर हमला किया गया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। फिर हमारे उम्मीदवार के भाई पर हमला किया गया। उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फड़नवीस को जवाब देना चाहिए। अगर यह जारी रहा तो हम मुंबई में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।’

पलटवार करते हुए ढिकले ने आरोप लगाया कि राकांपा (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार ‘नासिक नगर निगम के सबसे बड़े घोटाले’ में शामिल हैं और लोगों ने उनके समर्थक को पैसे बांटते हुए पकड़ा है।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)