मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के नवी मुंबई में पहले संगीत कार्यक्रम से पहले इसके प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन और उनकी दोस्त हॉलीवुड स्टार डकोटा जॉनसन ने प्रसिद्ध बाबुलनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें मार्टिन और जॉनसन शुक्रवार को भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो में जॉनसन (35) मंदिर में नंदी की मूर्ति के कान में फुसफुसाते हुए दिखाई दे रही हैं।
मार्टिन (47) ने नीला कुर्ता पहना हुआ था, जबकि जॉनसन ने प्रिंटेड सूट पहना हुआ था और अपने सिर को दुपट्टे से ढका हुआ था। दोनों को ऐसे वक्त साथ देखा गया है जब कुछ समय पहले जोड़े के रिश्ते टूटने की अफवाह फैली थी। मार्टिन और जॉनसन 2017 से प्रेम संबंध में हैं।
‘‘द सोशल नेटवर्क’’, ‘‘सस्पिरिया’’ और ‘‘द लॉस्ट डॉटर’’ जैसी फिल्मों की अभिनेत्री जॉनसन भारत में कोल्डप्ले के ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ के लिए मार्टिन के साथ हैं। शनिवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बैंड की पहली प्रस्तुति होगी।
कोल्डप्ले 19 और 21 जनवरी को मुंबई में दो और कार्यक्रम करेगा। चौथा कार्यक्रम 25 जनवरी को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा। ब्रिटिश बैंड ने इससे पहले 2016 में मुंबई में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में भारत में प्रस्तुति दी थी।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गाने की शूटिंग के दौरान फिल्म सेट की छत गिरी,…
2 hours agoसैफ ने हाल में ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग पूरी की,…
4 hours ago