Child Trafficking Latest News | Maharashtra Latest News 2024

Child Trafficking News: डॉक्टर ने किया पेशे को दागदार.. बच्चों की तस्करी में था शामिल, 7 और गिरफ्तार

मुंबई में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात गिरफ्तार

Edited By :   Modified Date:  April 28, 2024 / 10:01 PM IST, Published Date : April 28, 2024/8:59 pm IST

मुंबई: मुंबई पुलिस ने बच्चों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर एक चिकित्सक और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। (Child Trafficking Latest News) गिरोह के सदस्यों को नवजात और एक बच्चे को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने शनिवार को आरोपी डॉ. सोपानराव खंडारे, वंदना अमित पवार (28), शीतल गणेश वारे (41), स्नेहा सूर्यवंशी (24), नसीमा हनीफ खान (28), लता सुरवाडे (36) और शरद मारुति देवार ( 45) को गिरफ्तार किया है।

PM Modi in Karnataka: ‘1947 में आजादी के दूसरे दिन ही आ जाना चाहिए था राम मंदिर पर फैसला’ : पीएम नरेंद्र मोदी

Maharashtra Latest News 2024

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्रोली निवासी शीतल वारे ने कथित तौर पर पांच महीने के बच्चे को दो लाख रुपये में बेच दिया। अधिकारी ने बताया कि शीतल वारे को गोवंडी से पकड़ा गया जिसके बाद पुलिस ने डॉ. खंडारे को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने कथित तौर पर बच्चे को बेचने में उसकी मदद की थी। उन्होंने बताया कि बाद में बच्चे को रत्नागिरी के गुहागर से बचाया गया। अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला कि आरोपी ने दो साल की एक बच्ची को भी बेचा था, जिसके बाद उसे भी बचा लिया गया।

Leaders Who Left Congress: कांग्रेस के ये 10 दिग्गज छोड़ चुके हैं पार्टी.. आज लवली ने भी दे दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा, जानें क्या रही वजहें

उन्होंने बताया कि गिरोह कथित तौर पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बच्चों की तस्करी में शामिल था। अधिकारी ने कहा कि गिरोह के सदस्यों के खिलाफ किशोर न्याय (Child Trafficking Latest News) अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp