मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अराकू कॉफी का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया |

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अराकू कॉफी का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अराकू कॉफी का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया

:   Modified Date:  June 30, 2024 / 07:32 PM IST, Published Date : June 30, 2024/7:32 pm IST

अमरावती, 30 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने’मन की बात’ की नवीनतम कड़ी में राज्य की अराकू कॉफी का समर्थन करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उनका धन्यवाद किया है।

प्रधानमंत्री ने 2016 में विशाखापत्तनम में अराकू कॉफी का आनंद लेते हुए अपनी, नायडू और अन्य लोगों की दो तस्वीरें भी पोस्ट की।

प्रधानमंत्री के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘इसे साझा करने और आंध्र प्रदेश के उत्पाद का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यावाद। मैं आपके साथ एक और कप का आनंद लेने के लिए उत्सुक हूं।’

अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि वे अराकू कॉफी के प्रशंसक रहे हैं और इसकी खेती आदिवासी सशक्तीकरण से जुड़ी हुई है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के कहा कि अराकू कॉफी हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों द्वारा प्रेम के साथ उगाई जाती है।

नायडू ने कहा, ‘यह स्थिरता, आदिवासी सशक्तिकरण और नवाचार का मिश्रण है। यह आंध्र प्रदेश के लोगों की असीम क्षमता का प्रतिबिंब है।’

भाषा योगेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)