छत्तीसगढ़: रायगढ़ में 72 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और बहन की घर में हत्या |

छत्तीसगढ़: रायगढ़ में 72 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और बहन की घर में हत्या

छत्तीसगढ़: रायगढ़ में 72 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और बहन की घर में हत्या

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 08:53 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 8:53 pm IST

रायगढ़, 13 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार को 72 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति और उसकी बहन की उनके घर में हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई।

अधिकारी ने बताया, “सीताराम जायसवाल और उनकी बहन अन्नपूर्णा के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया। दोनों घर में अकेले रहते थे। अपराध का पता उस समय चला, जब एक रिश्तेदार उनके घर पर पहुंचा और घर को अंदर से बंद पाया। जब बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो रिश्तेदार ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने दरवाजा तोड़ा।”

उन्होंने बताया, “सीताराम का शव कमरे के अंदर पड़ा था, जबकि उनकी बहन घर के आंगन में मृत पाई गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घर से लूटपाट का कोई सबूत नहीं मिला है। सीताराम पहले इलेक्ट्रिशियन का काम करता था।”

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers