छगन भुजबल के भतीजे समीर ने राकांपा छोड़ी, नांदगांव से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव |

छगन भुजबल के भतीजे समीर ने राकांपा छोड़ी, नांदगांव से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

छगन भुजबल के भतीजे समीर ने राकांपा छोड़ी, नांदगांव से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

Edited By :  
Modified Date: October 24, 2024 / 09:35 PM IST
,
Published Date: October 24, 2024 9:35 pm IST

नासिक, 24 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष समीर भुजबल ने बृहस्पतिवार को पार्टी छोड़ दी और घोषणा की कि वह 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में नासिक की नांदगांव सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

नासिक की नांदगांव सीट महायुति गठबंधन के घटक दलों के बीच हुए समझौते के तहत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को आवंटित की गई है।

समीर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह नांदगांव से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन शिवसेना ने अपने मौजूदा विधायक सुहास कांडे को मैदान में उतारा है।

समीर ने कहा कि चूंकि वह गठबंधन धर्म को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे, इसलिए चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़ना ही समझदारी भरा फैसला था।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल हैं।

नासिक के पूर्व सांसद ने कहा कि वह 28 अक्टूबर को नांदगांव से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

समीर के चाचा और राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल अपने गढ़ येवला से चुनाव लड़ रहे हैं।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers