Chhagan Bhujbal on Cabinet

Chhagan Bhujbal on Cabinet: ‘किसी का मंत्री पद छिनकर मैं कैबिनेट में शामिल नहीं होना चाहता’ मंत्रिमंडल विस्तार से पहले डबल इंजन की सरकार के नेता का बड़ा बयान

Chhagan Bhujbal on Cabinet: 'किसी का मंत्री पद छिनकर मैं कैबिनेट में शामिल नहीं होना चाहता' मंत्रिमंडल विस्तार से पहले डबल इंजन की सरकार के नेता का बड़ा बयान

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 10:17 AM IST
,
Published Date: January 3, 2025 9:39 am IST

मुंबई: Chhagan Bhujbal on Cabinet:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने किसी सहयोगी की कीमत पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नहीं बनना चाहते। वरिष्ठ नेता ने विदेश यात्रा से लौटने के बाद नासिक में पत्रकारों से कहा, “मैं मंत्री पद नहीं चाहता, अगर इसके लिए किसी और को मंत्रिमंडल से हटाना पड़े।”

Read More: Rohit Sharma Retirement from Test Latest News: रोहित शर्मा ने लिया संन्यास का फैसला! मेलबर्न में आखिरी बार खेलते दिखे आस्ट्रेलिया के खिलाफ? दिग्गजों ने भी कर दी भविष्यवाणी

Chhagan Bhujbal on Cabinet:  कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार और राकांपा-शरदचंद्र पवार के जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया था कि भुजबल को धनंजय मुंडे को हटाकर देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल किया जाएगा। मुंडे अपने सहयोगी वाल्मीक कराड की मसाजोग सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित जबरन वसूली के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

Read More: Water Shortage in Bhilai: भिलाईवासियों के लिए बड़ी खबर, इन इलाकों में नहीं आएगी पानी, दो दिनों तक करना पड़ेगा परेशानियों का सामना

भुजबल ने अपनी विदेश यात्रा के बारे में कहा, “मैंने जानबूझकर कुछ समय के लिए राजनीति से एक विराम लिया है।” उन्होंने कहा, “मैं 1967 से राजनीति में सक्रिय हूं, लेकिन कभी-कभी राजनीतिक दिमाग को आराम की जरूरत होती है।” राकांपा नेता पिछली महायुति सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे लेकिन नवंबर में विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें हटा दिया गया था।

Read More: Kolhapur Dead Man Alive: ब्रेकर में एम्बुलेंस के उछलते ही लाश में आ गई जान, घर पर हो चुकी थी अंतिम संस्कार की तैयारी, परिवार वालों के चेहरे पर आई मुस्कान

यह विभाग फिलहाल मुंडे के पास है। भुजबल ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने उन्हें मंत्री पद देने का वादा नहीं किया था। उन्होंने कहा, “फडणवीस ने केवल इतना कहा था कि चलो सात से आठ दिन प्रतीक्षा करें और इस पर चर्चा करते हैं।” राकांपा नेता ने कहा, “वडेट्टीवार या जितेंद्र आव्हाड ने जो कहा है, उसके बारे में मैं क्या कह सकता हूं? मैं किसी और की कीमत पर पद नहीं चाहता।”

FAQ: छगन भुजबल के मंत्री पद से जुड़ी चर्चा पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. क्या “छगन भुजबल” महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने वाले हैं?

छगन भुजबल ने स्पष्ट किया है कि वे किसी और को मंत्रिमंडल से हटाकर मंत्री पद नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ चर्चा के बाद ही होगा।

2. “धनंजय मुंडे” को मंत्री पद से क्यों हटाने की चर्चा हो रही है?

धनंजय मुंडे पर एक जबरन वसूली मामले में कथित संलिप्तता को लेकर आरोप हैं, जिसके कारण उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

3. “छगन भुजबल” ने राजनीति से दूरी क्यों बनाई?

भुजबल ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर विदेश यात्रा करके राजनीति से कुछ समय के लिए विराम लिया है, क्योंकि 1967 से सक्रिय राजनीति में रहने के बाद दिमाग को आराम की जरूरत होती है।

4. “छगन भुजबल” का मंत्री पद को लेकर क्या रुख है?

भुजबल का कहना है कि वे किसी और की कीमत पर मंत्री पद नहीं चाहते और उनके लिए यह पद प्राथमिकता नहीं है।

5. क्या मुख्यमंत्री फडणवीस ने “छगन भुजबल” को मंत्री पद देने का वादा किया है?

छगन भुजबल ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने ऐसा कोई वादा नहीं किया है, बल्कि केवल इस पर चर्चा करने के लिए 7-8 दिन इंतजार करने की बात कही थी।  

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers