सीट बंटवारे पर गतिरोध के बीच चेन्निथला ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात |

सीट बंटवारे पर गतिरोध के बीच चेन्निथला ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात

सीट बंटवारे पर गतिरोध के बीच चेन्निथला ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 02:47 PM IST, Published Date : October 19, 2024/2:47 pm IST

मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों में गतिरोध के बीच कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

हालांकि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रभारी चेन्निथला ने इस मुलाकात को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि उन्होंने ठाकरे से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए मुलाकात की।

एमवीए और सत्तारूढ़ महायुति ने अभी तक अपने बहुप्रतीक्षित सीट बंटवारे समझौते की घोषणा नहीं की है।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि एमवीए में 25 से 30 विधानसभा सीट को लेकर गतिरोध है और पार्टी की प्रदेश इकाई आलाकमान का निर्देश मानेगी।

बांद्रा स्थित ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ पर बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान चेन्निथला ने उद्धव ठाकरे के साथ अपनी मुलाकात को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि वह ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए उनसे मिलने आए थे क्योंकि शिवसेना (यूबीटी) नेता कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे।

चेन्निथला के साथ कांग्रेस नेता नसीम खान और भाई जगताप तथा शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत भी थे।

उन्होंने कहा, ‘‘एमवीए एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा और सीट बंटवारे पर बातचीत पटोले, राकांपा (एसपी) नेता जयंत पाटिल तथा शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत की मौजूदगी में होगी।’’

उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत दोपहर बाद होगी।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राउत ने कहा, ‘‘चेन्निथला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। हमने सीट बंटवारे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है और उन्होंने ठाकरे से भी मुलाकात की है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने ठाकरे से उन सीट के बारे में चर्चा की जिन पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)