ठाणे में रसायन से भरा ट्रक सड़क ‘डिवाइडर’ से टकराया, यातायात प्रभावित |

ठाणे में रसायन से भरा ट्रक सड़क ‘डिवाइडर’ से टकराया, यातायात प्रभावित

ठाणे में रसायन से भरा ट्रक सड़क ‘डिवाइडर’ से टकराया, यातायात प्रभावित

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 12:50 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 12:50 pm IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार सुबह एक व्यस्त मार्ग पर रसायन ले जा रहे ट्रेलर ट्रक के ‘डिवाइडर’ से टकरा जाने के कारण दो घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

ठाणे नगर निगम, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि कर्नाटक के बेलगावी से गुजरात के मोरबी की ओर जा रहा एक ट्रक सुबह सात बजकर 45 मिनट पर घोड़बंदर रोड पर वाघबिल पुल के पास सड़क के ‘डिवाइडर’ से टकरा गया।

दुर्घटना के बाद वाहन का इंजन ऑयल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से तेल रिसकर सड़क पर गिरने लगा।

सूचना मिलने के बाद अग्निशमन कर्मी, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और अन्य बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ है। ट्रक में 40 टन ‘कैल्साइंड एल्युमिनिया’ उत्पाद भरा हुआ था।

भाषा यासिर सुरभि

सुरभि

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers