चंद्रबाबू नायडू ने रेवंत रेड्डी को पत्र लिखकर विभाजन के मुद्दों पर बैठक का प्रस्ताव रखा |

चंद्रबाबू नायडू ने रेवंत रेड्डी को पत्र लिखकर विभाजन के मुद्दों पर बैठक का प्रस्ताव रखा

चंद्रबाबू नायडू ने रेवंत रेड्डी को पत्र लिखकर विभाजन के मुद्दों पर बैठक का प्रस्ताव रखा

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 10:41 AM IST, Published Date : July 2, 2024/10:41 am IST

अमरावती, दो जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को एक पत्र लिखकर राज्य के विभाजन संबंधी अनसुलझे मुद्दों को सुलझाने के लिए छह जुलाई को आमने-सामने की बैठक करने का प्रस्ताव रखा है।

नायडू ने हैदराबाद में रेड्डी के घर पर मिलने का प्रस्ताव रखा।

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा, ‘‘पूर्ववर्ती आंध्र प्रदेश के विभाजन को 10 साल हो चुके हैं। पुनर्गठन अधिनियम से उत्पन्न मुद्दों पर कई चर्चाएं हुई हैं। यह अधिनियम हमारे राज्यों के कल्याण और उन्नति के लिहाज से बहुत अहम है।’’

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की निरंतर प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए तेलुगु भाषी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच निकट सहयोग को बढ़ावा देना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि आमने-सामने की बैठक पारस्परिक रूप से लाभकारी समाधान खोजने करने की दिशा में काम करने का अवसर प्रदान करेगी।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)