चंद्रबाबू नायडू दिल्ली के लिए रवाना, 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में लेंगे हिस्सा |

चंद्रबाबू नायडू दिल्ली के लिए रवाना, 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में लेंगे हिस्सा

चंद्रबाबू नायडू दिल्ली के लिए रवाना, 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में लेंगे हिस्सा

:   Modified Date:  July 26, 2024 / 08:15 PM IST, Published Date : July 26, 2024/8:15 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

अमरावती, 26 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को नयी दिल्ली रवाना हुए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जुलाई (शनिवार) को नीति आयोग की शासी परिषद की नौवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और उनके नीति आयोग की बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।’’

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि नायडू राष्ट्रीय राजधानी में कितने दिन बिताएंगे।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)