मुंबई, 21 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का पाठ्यक्रम लागू होगा।
भुसे ने कहा कि राज्य में सीबीएसई पैटर्न दो चरणों में लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में कक्षा एक में सीबीएसई पैटर्न लागू किया जाएगा तथा आगामी वर्ष में शिक्षकों एवं शिक्षा अधिकारियों को सीबीएसई पैटर्न के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष सीबीएसई पैटर्न को अन्य कक्षाओं में भी लागू किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि सीबीएसई पैटर्न अपनाते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महाराष्ट्र का इतिहास, भूगोल और मराठी भाषा पाठ्यक्रम का हिस्सा बने रहें।
राकांपा (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने भुसे को एक पत्र लिखकर सीबीएसई को अपनाने पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि राज्य एसएससी की जगह सीबीएसई बोर्ड को अपना रहा है। उन्होंने दावा किया कि सरकार का यह कदम मराठी भाषा और संस्कृति के लिए हानिकारक है।
भाषा योगेश अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)