जाति जनगणना होकर रहेगी, 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा की दीवार टूटेगी: राहुल गांधी |

जाति जनगणना होकर रहेगी, 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा की दीवार टूटेगी: राहुल गांधी

जाति जनगणना होकर रहेगी, 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा की दीवार टूटेगी: राहुल गांधी

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 07:08 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 7:08 pm IST

(तस्वीर सहित)

नागपुर, छह नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जाति आधारित जनगणना की एक बार फिर वकालत करते हुए कहा कि देश में यह कवायद होकर रहेगी और इस प्रक्रिया से दलितों, अन्य पिछड़ा वर्गों और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय का पता चलेगा।

उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना का वास्तविक अर्थ न्याय है और उनकी पार्टी 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा की ‘दीवार को भी तोड़ेगी’।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नागपुर में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और उन पर संविधान पर हमला करने और इस तरह ‘देश की आवाज’ दबाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘जाति आधारित जनगणना सामान्य श्रेणी के लोगों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और अन्य को न्याय देगी।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जाति जनगणना से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। हर किसी को पता चल जाएगा कि उनके पास कितनी ताकत है और उनकी भूमिका क्या है।’’

गांधी ने कहा, ‘‘हम 50 प्रतिशत (आरक्षण सीमा) की दीवार भी तोड़ देंगे।’’

उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा तैयार किया गया संविधान सिर्फ एक किताब नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है, उसी तरह जाति जनगणना विकास का प्रतिमान है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे स्पष्टता आएगी और नया प्रतिमान बनेगा। इसलिए भाजपा और आरएसएस इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कि उन्हें क्या रुख अपनाना चाहिए तथा जाति जनगणना पर क्या कहना चाहिए।’’

राहुल ने कहा, ‘‘मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप कुछ भी कर लें, जाति जनगणना होकर रहेगी। इस पर जो भी चर्चा करनी है कर लें या मीडिया में जो भी चल रहा है, भारत की जनता ने तय कर लिया है कि जाति जनगणना होकर रहेगी और 50 प्रतिशत की दीवार टूटेगी। और यह आवाज धीरे-धीरे बढ़ रही है। हमारा काम है कि हम लोगों को समझाएं कि जाति जनगणना से ही संविधान की रक्षा होगी।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैं जाति जनगणना की बात करता हूं, मोदी जी कहते हैं कि राहुल गांधी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। हमें देश को बताना होगा कि हम देश के हाशिए पर पड़े 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं।’’

यह कार्यक्रम नागपुर के रेशमबाग इलाके में सुरेश भट्ट हॉल में आयोजित किया गया, जो आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर से सटा हुआ है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि संविधान समानता, एक व्यक्ति-एक वोट, सभी के लिए और हर धर्म, जाति, राज्य तथा भाषा के लिए सम्मान की बात करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब आरएसएस और भाजपा के लोग संविधान पर हमला करते हैं तो वे केवल इस पुस्तक पर हमला नहीं करते, बल्कि वे देश की आवाज पर हमला कर रहे होते हैं।’’

राहुल गांधी ने कहा कि देश में निर्वाचन आयोग जैसे अनेक संस्थान संविधान की भेंट हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राजाओं और राजकुमारों के समय निर्वाचन आयोग नहीं होता था।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘अदाणी की कंपनी के प्रबंधन में आपको एक भी दलित, ओबीसी और आदिवासी नहीं मिलेगा।’’

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आप सिर्फ 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करते हैं, लेकिन जब मैं किसानों की कर्ज माफी की बात करता हूं तो मुझ पर हमला किया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकारी उच्च पदों, न्यायपालिका, कॉरपोरेट और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में दलितों, ओबीसी, आदिवासियों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि आप वहां भारत के 90 प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं पाएंगे।’’ राहुल गांधी ने कहा कि पांच प्रतिशत लोग देश चला रहे हैं।

गांधी ने कहा कि संविधान के बिना, कोई सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा और आईआईटी, आईआईएम जैसे शैक्षणिक संस्थान नहीं होंगे।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आरएसएस सीधे संविधान पर हमला नहीं कर सकता क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वे ऐसा करेंगे तो वे हार जाएंगे। इसलिए, वे गुप्त रूप से और विभिन्न रूपों में और ‘विकास’, ‘प्रगति’, अर्थव्यवस्था और अन्य जैसे शब्दों का उपयोग करके हमला करते हैं, लेकिन उनका उद्देश्य पीछे से वार करना है। अगर उनमें हिम्मत होती तो वे सामने से हमला करते।’’

उन्होंने कहा कि आरएसएस शिशु मंदिरों और एकलव्य स्कूलों जैसे अपने शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से संविधान पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करता है।

गांधी ने कहा कि जिस जमीन पर हेडगेवार स्मृति मंदिर है, उसकी कीमत करोड़ों रुपये होगी। उन्होंने आरएसएस के शिशु मंदिरों को चलाने के लिए पैसे के स्रोत पर सवाल उठाया और दावा किया कि यह पैसा मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य भाजपा शासित राज्यों से आता है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘यह राष्ट्रीय राजमार्गों का पैसा है और आप इसे ‘विकास’ का पैसा भी कह सकते हैं। यह गुजरात मॉडल का पैसा है, अंबानी और अदाणी का पैसा है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि सम्मान जैसे शब्दों का खूब इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति भूख से मर रहा हो तो सम्मान का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि बेहतर है कि उस व्यक्ति को पैसे और ताकत का इस्तेमाल करके सशक्त और सक्षम बनाया जाए, उसके बाद उसे आपके सम्मान की जरूरत नहीं होगी।

भाषा

वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)