पुणे में नकदी जब्त : विपक्ष ने सत्तापक्ष पर चुनाव से पहले रुपये बांटने का लगाया आरोप |

पुणे में नकदी जब्त : विपक्ष ने सत्तापक्ष पर चुनाव से पहले रुपये बांटने का लगाया आरोप

पुणे में नकदी जब्त : विपक्ष ने सत्तापक्ष पर चुनाव से पहले रुपये बांटने का लगाया आरोप

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 06:44 PM IST, Published Date : October 22, 2024/6:44 pm IST

पुणे, 22 अक्टूबर (भाषा)आयकर विभाग ने पुणे शहर के बाहरी इलाके में एक एसयूवी से पांच करोड़ रुपये जब्त किए जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वहीं, विपक्ष ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहल सत्तारूढ़ दल रुपये बांट रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि पुलिस को और रकम मिली थी, लेकिन उसे जब्त नही किया गया।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच सोमवार शाम पुणे ग्रामीण पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर खेड-शिवपुर टोल प्लाजा के पास एक कार से पांच करोड़ रुपये जब्त किए।

पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया, ‘‘ नाकाबंदी के दौरान सफेद इनोवा को रोका गया। वाहन की जांच करने पर नकदी मिली…500-500 के नोट में कुल पांच करोड़ रुपये थे जो कोल्हापुर ले जाये जा रहे थे।’’

उन्होंने बताया, ‘आयकर विभाग ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन में यात्रा कर रहे चार लोगों में से एक ने दावा किया कि वह पेशे से ठेकेदार है और नकदी उसकी है।

विपक्षी नेताओं के इस आरोप कि पुलिस द्वारा जब्त नकदी से अधिक राशि पकड़ी गई थी को लेकर देशमुख ने कहा कि वह ऐसे बयानों पर टिप्पणी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा,‘‘ हमने पांच करोड़ रुपये जब्त किए हैं।’’

इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि वाहन से जब्त नकदी (एकनाथ शिंदे नीत) शिवसेना विधायक शाहजीबापू पाटिल से संबंधित है। उन्होंने दावा किया कि जहां पांच करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए, वहीं 10 करोड़ रुपये ले जा रहे एक अन्य वाहन को पुलिस ने छोड़ दिया।

पाटिल ने राउत के दावे का खंडन किया और कहा कि इस कार से उनका कोई संबंध नहीं है।

राउत ने दावा किया सत्तारूढ़ पार्टी के 150 विधायकों को 50 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह (नकदी जब्ती) एक उदाहरण है कि कैसे मुख्यमंत्री, (उपमुख्यमंत्री) अजित पवार तथा देवेंद्र फडणवीस पैसे बांट रहे हैं।’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) विधायक एवं शरद पवार के पोते रोहित पवार ने कहा कि सिर्फ पांच करोड़ रुपये ही जब्त किए गए और दावा किया कि 30-35 करोड़ रुपये लेकर छह कार मुंबई से सोलापुर की सांगोला (जहां से पाटिल विधायक हैं) जा रही थीं।

पवार ने दावा किया, ‘‘हम खुलकर कह रहे हैं कि इस सरकार ने हर विभाग में भ्रष्टाचार किया और उन्होंने 50,000 से 60,000 करोड़ रुपये तक का भ्रष्टाचार किया है और अगर वे सत्ता में आने के लिए उसमें से 5,000 करोड़ रुपये खर्च कर भी देते हैं तो इस सरकार के लिए ये कुछ भी नहीं।’’

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)