जालना, तीन नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में ‘सहकारी ऋण समिति’ से रविवार को सोना और 12 लाख रुपये की नकदी लूट ली गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ओल्ड मोंढा इलाके स्थित ‘आदित्य अर्बन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी’ में तड़के इस वारदात को अंजाम दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष नोपानी ने बताया, ‘‘आरोपियों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर लॉकर तो़ड़ा और उससे 12 लाख रुपये की नकदी और सोना लूट लिया, हालांकि अभी सोने की कीमत का पता लगाया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘संस्थान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दो टीम गठित की गई हैं। सदर बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।’’
भाषा प्रीति पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाराष्ट्र के लातूर में 12 लाख रुपये की चंदन की…
9 hours agoखबर महाराष्ट्र मंत्रिमंडल 13
10 hours agoखबर महाराष्ट्र मंत्रिमंडल 12
10 hours ago