Bakery owner arrested for sexual harassment: पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में चार नाबालिग लड़कियों का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने को लेकर पुलिस ने 33 वर्षीय एक बेकरी मालिक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। तुलिंज थाने के अधिकारी ने बताया कि वसई क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की कुछ खरीददारी करने आरोपी की बेकरी में गयी थी जहां उसने (आरोपी ने) उसे गलत तरीके से स्पर्श किया।
Bakery owner arrested for sexual harassment: पुलिस के मुताबिक, यह नाबालिग लड़की लौटकर घर आयी और उसने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया। तब उसकी मां ने पुलिस से शिकायत की। अधिकारी ने बताया कि बाद में तीन अन्य नाबालिग लड़कियों के माता-पिता ने भी आरोपी के खिलाफ ऐसी ही शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने अन्य पीड़ितों की उम्र नहीं बतायी। अधिकारी के अनुसार पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा भादंसं और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।
Follow us on your favorite platform: