Kunal Kamra vs Shinde Controversy: डिप्टी सीएम शिंदे पर विवादित टिप्पणी का मामला! कुणाल कामरा को आ गया थाने से बुलावा, पुलिस ने जारी किया नोटिस

Kunal Kamra vs Shinde Controversy: शिंदे पर विवादित टिप्पणी का मामला! कुणाल कामरा को आ गया थाने से बुलावा, पुलिस ने जारी किया नोटिस |

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 06:12 AM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 06:13 AM IST
Kunal Kamra Gets Interim Anticipatory Bail | Source: Kunal Kamra X

Kunal Kamra Gets Interim Anticipatory Bail | Source: Kunal Kamra X

HIGHLIGHTS
  • डिप्टी सीएम शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर विवादित टिप्पणी के मामले में पुलिस ने कामरा को नोटिस भेजा।
  • कॉमेडियन ने पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है।
  • शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी।

मुंबई। Kunal Kamra vs Shinde Controversy: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि कामरा को उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण के सिलसिले में यहां खार पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘हमने कामरा को प्रारंभिक नोटिस जारी किया है। उनके खिलाफ मामले की जांच शुरू हो गई है।’’

read more: Rashifal Wednesday 26 March 2025: आज मेष समेत इन राशियों की चमकेगी किस्मत, नौकरी में प्रमोशन का बन रहा योग, जातक हो जाएंगे मालामाल 

हालांकि अधिकारी ने यह खुलासा नहीं किया कि शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी कामरा को कब तलब किया गया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि कॉमेडियन ने पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। कामरा ने अपने शो में शिवसेना नेता शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष करके महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है।

‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ किए जाने की आलोचना की, जहां ‘कॉमेडी शो’ रिकॉर्ड किया गया था।

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘‘गद्दार’’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।

बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए जहां संबंधित क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। ‘हैबिटैट क्लब’ वही स्थान है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था। शिंदे द्वारा वर्ष 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत किए जाने का जिक्र करते हुए कामरा ने अपने शो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गीत का संशोधित संस्करण गाया था।

शिवसेना विधायक मुर्जी पटेल की शिकायत के आधार पर खार पुलिस ने शिंदे के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कॉमेडियन के शो के स्थल पर तोड़फोड़ करने के लिए शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे विवाद क्या है?

कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप कॉमेडी शो में एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष करते हुए उन्हें "गद्दार" कहा था। इसके बाद, शिंदे के समर्थकों ने कामरा के शो के स्थल पर तोड़फोड़ की, जिससे यह विवाद उत्पन्न हुआ। इस पर मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

क्या कुणाल कामरा ने माफी मांगी है?

नहीं, कुणाल कामरा ने शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी मांगने से इंकार कर दिया है।

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने क्यों तोड़फोड़ की?

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार क्षेत्र स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कुणाल कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। वे इस कार्यक्रम में शिंदे को "गद्दार" कहने पर नाराज थे।

क्या कामरा के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है?

हां, खार पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। साथ ही, शिंदे के समर्थकों ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की थी, जिसके लिए पुलिस ने उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

कुणाल कामरा को कब पुलिस के समक्ष पेश होना है?

पुलिस ने कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर खार पुलिस स्टेशन के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

ताजा खबर