पुणे, 26 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबूराव चंदेरे के खिलाफ पुणे में भूमि विवाद को लेकर एक बुजुर्ग पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
शनिवार को सुस गांव में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में, पुणे नगर निगम की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष चंदेरे को एक खड़ी हुई लग्जरी कार के पास रियल एस्टेट डेवलपर विजय रौंडल से बहस करते हुए देखा जा सकता है, वह उनसे बहस करते हैं और फिर उन्हें जोर से पटक देते हैं, जिससे बुजुर्ग पीठ के बल जमीन पर गिर जाते हैं।
चंदेरे ने कथित तौर पर रौंडल की जमीन पर अतिक्रमण किया, जिसके बाद बहस शुरू हो गई।
बावधन थाने के अधिकारी ने बताया कि चंदेरे पर भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत हमला, आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है।
जब मीडिया ने राकांपा के नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से इस घटना के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी।
पवार ने कहा कि उन्होंने आज सुबह स्पष्टीकरण के लिए चंदेरे को फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका और एक रिश्तेदार ने बताया कि वह कहीं गए हुए हैं।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)