कैंसर संस्थान ने अत्याधुनिक उपचार के लिए मलेशिया की एबजेंटिल के साथ समझौता किया |

कैंसर संस्थान ने अत्याधुनिक उपचार के लिए मलेशिया की एबजेंटिल के साथ समझौता किया

कैंसर संस्थान ने अत्याधुनिक उपचार के लिए मलेशिया की एबजेंटिल के साथ समझौता किया

:   Modified Date:  November 27, 2024 / 09:38 PM IST, Published Date : November 27, 2024/9:38 pm IST

मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) ठाणे स्थित एक कैंसर संस्थान ने भारत में किफायती कीमत पर उन्नत और अत्याधुनिक कैंसर उपचार के लिए मलेशिया की अग्रणी एब्जेंटिल बायोमेडिकल एसडीएन बीएचडी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

संस्थान ने एक बयान में कहा कि समझौते के तहत, सनएक्ट कैंसर संस्थान देश में ठोस अवस्था वाले ट्यूमर के लिए सीएआर-टी, टीसीआर और टीआईएल उपचार पद्धतियां शुरू करेगा।

सनएक्ट के संस्थापक और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय पाटिल ने कहा, “हमें बेहद खुशी है कि अपनी शुरुआत के बहुत कम समय में ही हम सॉलिड स्टेट ट्यूमर के लिए इस क्रांतिकारी कैंसर उपचार को भारत में लाने में सफल रहे हैं। एबजेंटिल सीएआर-टी, टीसीआर, टीआईएल और अन्य अभिनव कैंसर उपचारों के क्षेत्र में अग्रणी है और इससे बहुत से रोगियों और उनके देखभाल करने वालों को काफी उम्मीद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि शोध से पता चलता है कि देश में पाए जाने वाले अधिकांश कैंसर ठोस ट्यूमर हैं, जिनमें सिर और गर्दन का कैंसर, स्तन कैंसर और फेफड़ों का कैंसर शामिल हैं।

डॉ. पाटिल ने कहा, “ऐसी स्थितियों में जहां मानक-स्वीकृत उपचारों से परिणाम नहीं मिलते, यह आवश्यक है कि हम वैकल्पिक और नवीन उपचार विकल्पों पर विचार करें।”

उन्होंने कहा कि सीएआर-टी, टीसीआर और टीआईएल जैसे अंगीकृत कोशिकीय उपचार आशा की किरण हैं।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)