पुणे : one died and 22 injured in bus accident : महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार तड़के एक बस के फिसलकर एक खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। दौंड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तड़के साढ़े पांच बजे जिले की बारामती तालुका के मलाड गांव के पास हुई। उन्होंने कहा, “निजी बस में 50 यात्री सवार थे और यह तुलजापुर से आ रही थी, तभी चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और बस फिसलकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक शख्स की मौत हुई है और 22 अन्य जख्मी हुए हैं।”
one died and 22 injured in bus accident : अधिकारी ने बताया कि 16 घायलों को पिरामिड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है और छह अन्य भिगवान आईसीयू अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि बस कोल्हापुर, पंढरपुर आदि की तीर्थयात्रा पर थी और इसमें सवार ज्यादातर यात्री भवानी पेठ के निवासी हैं।
आपने वोट दिया, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे…
8 hours ago