बस दुर्घटना: बेस्ट ने चालकों के लिए श्वास विश्लेषक परीक्षण अनिवार्य करने का निर्णय लिया |

बस दुर्घटना: बेस्ट ने चालकों के लिए श्वास विश्लेषक परीक्षण अनिवार्य करने का निर्णय लिया

बस दुर्घटना: बेस्ट ने चालकों के लिए श्वास विश्लेषक परीक्षण अनिवार्य करने का निर्णय लिया

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 11:15 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 11:15 pm IST

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) मुंबई की नागरिक परिवहन संस्था ‘बेस्ट’ ने कुर्ला में हुई दुर्घटना के मद्देनजर चालकों के लिए श्वास विश्लेषक परीक्षण अनिवार्य कर दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को उन निजी ऑपरेटरों से मुलाकात की जो सरकारी एजेंसियों को बसों को उपलब्ध कराते हैं।

उन्होंने चालकों के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने और अतिरिक्त सुरक्षा कदम उठाने की बात कही।

उपनगरीय कुर्ला (पश्चिम) में बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस द्वारा पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मारने की घटना के दो दिन बाद अधिकारियों ने निजी ऑपरेटरों के साथ बैठक की। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी और 42 अन्य घायल हो गये थे।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में निजी ऑपरेटरों से चालकों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण, उनकी नियुक्ति के मानदंडों, प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे और मॉड्यूल का ब्यौरा देने को कहा गया।

बेस्ट और महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के शीर्ष अधिकारियों ने इन बैठकों की अध्यक्षता की।

एमएसआरटीसी के अध्यक्ष भरत गोगावले ने मुंबई सेंट्रल स्थित राज्य परिवहन निकाय के मुख्यालय में बैठक की जबकि बेस्ट के महाप्रबंधक अनिल कुमार दिग्गीकर ने कोलाबा स्थित नागरिक निकाय के मुख्यालय में निजी बस ऑपरेटरों के साथ बैठक की।

दिग्गीकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बेस्ट को ‘वेट लीज मॉडल’ के तहत बसों को उपलब्ध कराने वाले सभी पांच निजी ऑपरेटरों के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद थे।

दिग्गीकर ने कहा, ‘‘हम चालक प्रशिक्षण में एकरूपता ला रहे हैं और प्रत्येक चालक के लिए श्वास विश्लेषक परीक्षण (जो रक्त में अल्कोहल की मात्रा को मापता है) भी अनिवार्य कर रहे हैं।’’

भाषा

देवेंद्र अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers